प्रो कबड्डी लीग : बुल्स ने तमिल थलाइवास को तो पुणेरी पल्टन ने दबंद दिल्ली को दिया मात
नागपुर : बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग में शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवास को बेहद रोमांचक मुकाबले में 32-31 के स्कोर से हरा कर इसी टीम को दूसरी बार शिकस्त दी. पहला हाफ खतम होने पर बेंगलुरु की टीम 15 अंकों से आगे थी, लेकिन […]
नागपुर : बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग में शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवास को बेहद रोमांचक मुकाबले में 32-31 के स्कोर से हरा कर इसी टीम को दूसरी बार शिकस्त दी.
पहला हाफ खतम होने पर बेंगलुरु की टीम 15 अंकों से आगे थी, लेकिन तमिल थलाइवास ने वापसी करते हुए दूसरे हाफ में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया और अच्छी वापसी की, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके. विजेता टीम की ओर से अजय कुमार और अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने शुरू से ही रेड में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके अंक बनाये.
दूसरे मैच में पुणेरी पल्टन ने दबंद दिल्ली को 26-21 से पराजित कर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. ग्रुप में पुणेरी पल्टन दो मैचों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर है. वहीं गुजरात फॉर्चून जायंट्स दूसरे स्थान पर है. इस मैच में पुणेरी पल्टन की ओर से शानदार प्रदर्शन करनेवाले राजेश मंडल को वीवो परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच और सही है प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं दबंग दिल्ली के सुनील को टीवीसी जूपिटर ज्यादा का फायदा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. दबंग दिल्ली के ही निलेश शिंदे को बेंगलुरु बुल्स मोमेंट ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.