Loading election data...

चोटिल वावरिंका यूएस ओपन से बाहर

पेरिस : मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका घुटने के ऑपरेशन के कारण अपने खिताब के बचाव के लिए न्यूयार्क नहीं जा पायेंगे और यही नहीं वह अब इस साल किसी अन्य टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पायेंगे. विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी और तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन वावरिंका मांट्रियल और सिनसिनाटी एटीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 12:51 PM

पेरिस : मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका घुटने के ऑपरेशन के कारण अपने खिताब के बचाव के लिए न्यूयार्क नहीं जा पायेंगे और यही नहीं वह अब इस साल किसी अन्य टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पायेंगे. विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी और तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन वावरिंका मांट्रियल और सिनसिनाटी एटीपी टूर्नामेंट से भी हट गये हैं. वह भी पिछले साल के यूएस ओपन के उप विजेता नोवाक जोकोविच की तरह 2017 के बाकी टूर्नामेंटों से बाहर रहेंगे.

वावरिंका ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा : आनेवाले वर्षों में शीर्ष स्तर पर खुद को बनाये रखने के लिए यही एकमात्र समाधान था. यह निश्चित तौर पर निराशाजनक है, लेकिन मैंने आगे की योजना बनानी शुरू कर दी है.

आठ सितंबर, जब पूरा महाराष्ट्र बदल जाएगा फुटबॉल मैदान में

मैं इस खेल को चाहता हूं और मैं अपने शीर्ष स्तर पर पहुंचने और कई वर्षों तक खेलने के लिए कड़ी मेहनत करुंगा. मैं आप सभी से अब 2018 में मिलूंगा. गुरुवार को वावरिंका ने स्वीकार किया था कि विंबलडन में रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से पराजय के दौरान वह घुटने की चोट से जूझ रहे थे.

प्रो कबड्डी लीग : बुल्स ने तमिल थलाइवास को तो पुणेरी पल्टन ने दबंद दिल्ली को दिया मात

नेमार को हर हफ्ते मिलेंगे 6.54 करोड़ रुपये, पोग्बा को छोड़ा पीछे

Next Article

Exit mobile version