विजेंदर ने भाईचारे की मिसाल पेश की, खिताब लौटाने की पेशकश की, चाहते हैं चीन के साथ शांति
मुंबई : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए भारत-चीन सीमा पर शांति के बदले चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमतअली का डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब लौटाने की पेशकश की है. प्रो मुक्केबाजी के दोहरे चैंपियन विजेंदर ने भारत और चीन से सीमा पर शांति बनाने की अपील […]
मुंबई : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए भारत-चीन सीमा पर शांति के बदले चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमतअली का डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब लौटाने की पेशकश की है. प्रो मुक्केबाजी के दोहरे चैंपियन विजेंदर ने भारत और चीन से सीमा पर शांति बनाने की अपील की है.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 31 साल के विजेंदर ने दोहरी डब्ल्यूबीओ एशीया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताबी मुकाबले में मैमतअली को हराकर और फिर शांति की अपील करके सबका दिल जीत लिया.
विजेंदर से मीडिया से बात करते हुए कहा, भारत-चीन मैत्री को (मैं अपना खिताब समर्पित करता हूं), क्योंकि सीमा पर तनाव अच्छा नहीं है. क्योंकि मैं सोशल मीडिया, खबरों में देख रहा हूं, यह चलता जा रहा है और यह अच्छा नहीं है. मैं खिताब लोगों को, शांति के लिए देता हूं, यह मैत्री के लिए है, हिंदी-चीनी भाई भाई. भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच विजेंदर ने यह टिप्पणी की है.