लंदन : अमेरिका की टोरी बोवी ने महिला 100 मीटर विश्व खिताब अपने नाम करते हुए पिछले साल ओलिंपिक में सोने के तमगे से चूकने की भरपाई करने की कोशिश की, जबकि रियो में स्वर्ण पदक जीतनेवाली एलेन थाम्पसन पांचवें स्थान पर रही. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता 26 साल की बोवी ने अंतिम लम्हों में आइवरी कोस्ट की मारी जोसी टा लाउ को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीता.
रेस पूरी करते ही बोवी ट्रैक पर गिर गयी. शुरुआत में टा लाउ जश्न मना रही थी, लेकिन स्कोर बोर्ड पर बोवी को विजेता घोषित किया गया. बोवी ने 10.85 सेकेंड में रेस पूरी की, जबकि टा लाउ 10.86 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही. नीदरलैंड की डेफने शिपर्स ने 10 .96 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. थाम्पसन 10.98 सेकेंड के साथ पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी.
इससे पहले नये विश्व 100 मीटर चैंपियन बने जस्टिन गेटलिन को अपमान का सामना करना पड़ा, जब ओलिंपिक स्टेडियम में पदक वितरण समारोह के दौरान दर्शकों ने एक बार फिर उनकी जबर्दस्त हूटिंग की, जबकि तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद उन्होंने बोल्ट की खूब हौसलाअफजाई की. डोपिंग अपराध के कारण दो निलंबन का सामना करनेवाले 35 साल के गेटलिन ने संन्यास ले रहे बोल्ट की विदाई रेस में जीत की उम्मीद तोड़ते हुए 100 मीटर फाइनल का खिताब जीता जिसमें जमैका के सुपरस्टार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. बोल्ट के अब जमैका की ओर से चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेने की उम्मीद है जहां उनकी टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी.
पदक समारोह के दौरान जैसे ही गेटलिन का नाम लिया गया दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी. सभी दर्शकों ने हालांकि ऐसा नहीं किया और काफी दर्शक गेटलिन की जीत को स्वीकार करते हुए तालियां भी बजा रहे थे. गेटलिन ने इस अपमान का डटकर सामना किया और पोडियम पर कोई भावना नहीं दिखायी. उन्होंने बाद में बोल्ट और रजत पदक विजेता हमवतन अमेरिकी क्रिस्टियन कोलेमन के साथ मिलकर तसवीरें खिंचाई.
बोल्ट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गेटलिन की प्रशंसा करते हुए कहा कि गेटलिन एक बेहतरीन धावक है. पूरे करियर में उससे ज्यादा चुनौती देनेवाला धावकमुझेनहीं मिला. बोल्ट ने कहा, यह जगह बहुत बढ़िया है और मैं इस भीड़ की बहुत सराहना करता हूं. लंदन में मुझे मिले समर्थन, प्यार और प्रशंसा के लिए आपका धन्यवाद. खराब शुरूआत के बारे में बोलते हुए, बोल्ट ने कहा, मेरी शुरुआत मुझे मार रही है.