नयी दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने आज यहां दूसरे दौर में आसान जीत के साथ इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि पारुपल्ली कश्यप भी पुरुष एकल के अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहे. ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार जोडी को हालांकि महिला युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पडा.
आठवीं वरीय साइना ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में दुनिया की 101वें नंबर की खिलाडी थाईलैंड की नात्चा सेंगचोते के खिलाफ 35 मिनट में 21 . 15, 21 . 12 से जीत दर्ज की. दुनिया की आठवें नंबर की खिलाडी साइना को क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और चीन की तीसरी वरीय यिहान वैंग का सामना करना है जिन्होंने दूसरे दौर में जापान की शिजुका उचिदा को 21 . 8, 13 . 21, 21 . 12 से हराया.वैंग के खिलाफ साइना का रिकार्ड अच्छा नहीं है और इस तीसरी वरीय खिलाडी के खिलाफ उन्होंने आठ में से सात मैच गंवाए हैं जबकि एकमात्र जीत उन्होंने डेनमार्क ओपन 2012 के दौरान दर्ज की थी लेकिन तब वह चीन की खिलाडी के चोटिल होने के कारण मैच के बीच से हटने से जीतने में सफल रही थी.
दूसरी तरफ पुरुष एकल में दुनिया के 23वें नंबर के खिलाडी कश्यप ने हमवतन आरएमवी गुरुसाईदत्त के खिलाफ पिछली दो हार का बदला चुकता करते हुए 59 मिनट में 21 . 15, 16 . 21, 21 . 11 से जीत दर्ज की. कश्यप को क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाडी और शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई और भारत के सौरभ वर्मा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिडना होगा.