रांची: जयपाल सिंह स्टेडियम स्थित कुश्ती संघ के कार्यालय में करेंट लगने से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान विशाल की मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि यहां बिजली का अवैध कनेक्शन था. पूरी तरह जर्जर हो चुके इस भवन में कुश्ती संघ का कार्यालय भी यहां अवैध रूप से चलाया जा रहा है. यानी यह स्थान संघ को आवंटित नहीं था. इन बातों को किनारे रखकर हम सिर्फ विशाल की बात करें, तो हमें यह नजर आयेगा कि विशाल अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, जिसके दम पर पूरा परिवार अपने अच्छे दिन के सपने देख रहा था.
वह चार बहनों के बाद सबसे छोटा भाई था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और परिवार को आस थी कि विशाल को सरकारी नौकरी मिल जायेगी, लेकिन विशाल की मौत के बाद इस परिवार की उम्मीद टूट गयी है. आज प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में विशाल की बहन रचना ने बताया कि हमें सिर्फ यही पता चला कि विशाल करेंट लगने के कारण नहीं रहा.
अवैध बिजली कनेक्शन ने ली राष्ट्रीय स्तर के पहलवान विशाल की जान
उसके जाने के बाद हमारा परिवार बिखर गया है, अब हम सरकार से यही गुजारिश करते हैं कि हमें नौकरी दी जाये, ताकि हमारा परिवार जी सके. राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विशाल की अगले महीने सीसीएल में नौकरी होनेवाली थी, यह जानकारी विशाल की छोटी बहन रचना ने दी. उन्होंने बताया कि नौकरी की सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी थी. पर असमय ही विशाल की मौत हो गयी. उसके परिवार ने दस लाख रुपये नकद व सरकारी नौकरी की मांग की है. देखें, विशाल के परिवार ने किस तरह व्यक्त की अपनी पीड़ा और क्या हैं, उनकी मजबूरियां-