ब्रिटिश फुटबॉलर ने पीठ पर बनवाया ”ऊं नम: शिवाय” का टैटू, भारतीयों का जीता दिल

नयी दिल्ली : ब्रिटिश फुटबॉलर थियो वाल्कोट ने अपनी पीठ पर ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू बनवाकर चर्चा में आ गये हैं. वाल्कोट ने अपनी तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर तसवीर शेयर होने के साथ ही कई लोगों ने मैसेज करना शुरू कर दिया. इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:09 PM

नयी दिल्ली : ब्रिटिश फुटबॉलर थियो वाल्कोट ने अपनी पीठ पर ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू बनवाकर चर्चा में आ गये हैं. वाल्कोट ने अपनी तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर तसवीर शेयर होने के साथ ही कई लोगों ने मैसेज करना शुरू कर दिया.

इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल की टीम खिताब जीते न जीते लेकिन उन्‍होंने अपनी पीठ पर भगवान शिव को याद करते हुए जो टैटू बनवाया है उससे उन्‍होंने भारतीयों का दिल जीत लिया है. वाल्कोट ने ट्विटर पर फोटो के साथ लिखा, ‘अपना दिल खोलो, डर, नफरत या जलन को खत्म करो ताकि कभी ना खत्म होने वाली खुशी को अनुभव कर सको.’

तो इस वजह से खत्म हुआ इरफान पठान का क्रिकेट कैरियर, PHD से हुआ खुलासा

* वाल्कोट से पहले इन खिलाडियों ने हिंदी भाषा में टैटू बनवाया

हिंदी भाषा में टैटू बनवाने की फेहरिस्‍त में अब वाल्कोट का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बैकहम ने अपनी बाजू पर अपनी पत्नी ‘व्हिक्टोरिया’ लिखवाया था. इसके अलावा रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने भी अपनी गर्दन पर हिंदी में ‘जीत’ लिखवाया था.

18 करोड़ लोगों ने देखा आईसीसी महिला विश्व कप

फेलिक्स ने की बोल्ट की बराबरी

Next Article

Exit mobile version