यूरोप दौरे से पहले बेल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम

नयी दिल्ली : युवा भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांच मैचों के यूरोप दौरे के पहले मैच में मेजबान बेल्जियम से एक गोल से हार गई. दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला था लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर के आखिरी मिनटों में एकाग्रता भंग होने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. दोनों टीमें पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:25 PM

नयी दिल्ली : युवा भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांच मैचों के यूरोप दौरे के पहले मैच में मेजबान बेल्जियम से एक गोल से हार गई.

दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला था लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर के आखिरी मिनटों में एकाग्रता भंग होने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. दोनों टीमें पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी. भारत ने एकमात्र गोल चौथे और आखिरी क्वार्टर में गंवाया जब टाम बून ने 60वें मिनट में गेंद गोल के भीतर डाली.

ब्रिटिश फुटबॉलर ने पीठ पर बनवाया ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू, भारतीयों का जीता दिल

भारत ने दौरे के लिये छह नये खिलाडियों को चुना है जबकि मनप्रीत सिंह को कप्तान बनाया गया है. विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल खेलने वाले कई खिलाडियों को आराम दिया गया है. यूरोप दौरे पर भारत बेल्जियम, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया से खेलेगा. दूसरा मैच भी बेल्जियम से खेलना है.

पहलवान विशाल की मौत के बाद बिखरा परिवार, देखें बहन के साथ विशेष बातचीत

तो इस वजह से खत्म हुआ इरफान पठान का क्रिकेट कैरियर, PHD से हुआ खुलासा

Next Article

Exit mobile version