WAC2017: भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने देवेंदर सिंह कंग
लंदन : देवेंदर सिंह कंग पहले ऐसे भारतीय बन गये हैं जिन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंंपियनशिप के भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अपने लिए जगह बनायी है. कंग ने 84.22 मीटर भाला फेंक कर यह गौरव हासिल किया है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली, अश्विन ने नस्ली टिप्पणियों पर मुकुंद […]
लंदन : देवेंदर सिंह कंग पहले ऐसे भारतीय बन गये हैं जिन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंंपियनशिप के भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अपने लिए जगह बनायी है. कंग ने 84.22 मीटर भाला फेंक कर यह गौरव हासिल किया है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली, अश्विन ने नस्ली टिप्पणियों पर मुकुंद के कड़े रवैये का समर्थन किया
फाइनल राउंड में पहुंचने के बाद कंग ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था, जो अभी तक किसी भारतीय ने ना किया हो. 28 वर्षीय कंग पहले ऐसे भारतीय हैं, जो इस विश्वचैंपियन के फाइनल में पहुंचे हैं. वे मई में कंधे की चोट से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले मारिजुआना टेस्ट में वे पॉजिटीव पाये गये थे, बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह मिली थी.