बार्सीलोना इससे बेहतर का हकदार है : नेमार
पेरिस : पेरिस सेंट जर्मेन के साथ विश्व रिकार्ड करार पर जुड़े नेमार ने अपने पूर्व क्लब के निदेशकों को लताड़ते हुए कहा है कि बार्सीलोना इससे बेहतर का हकदार है. रोनाल्डो पर लगा पांच मैचों का प्रतिबंध, रैफरी को मारा था धक्का नेमार ने कल पीएसजी के साथ पहला मैच खेलने के बाद कहा […]
पेरिस : पेरिस सेंट जर्मेन के साथ विश्व रिकार्ड करार पर जुड़े नेमार ने अपने पूर्व क्लब के निदेशकों को लताड़ते हुए कहा है कि बार्सीलोना इससे बेहतर का हकदार है.
रोनाल्डो पर लगा पांच मैचों का प्रतिबंध, रैफरी को मारा था धक्का
नेमार ने कल पीएसजी के साथ पहला मैच खेलने के बाद कहा , ‘ ‘ बार्सीलोना के मार्गदर्शन के लिए जो लोग मौजूद है, क्लब उनसे बेहतर का हकदार है. ‘ ‘ उन्होंने कहा , ‘ ‘ मैं सच कहना चाहता हूं. मैं उनसे बहुत दुखी हूं. मैंने वहां चार साल बिताये और मैं खुश था. शुरुआत में बहुत खुश था और अलग भी खुशी- खुशी हुआ हूं. क्लब के निदेशकों से हालांकि मैं खुश नहीं था. बार्सीलोना इससे बेहतर का हकदार है. ‘ ‘