बोरिस बेकर बने जर्मनी महासंघ के ”टेनिस प्रमुख ”
बर्लिन : छह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बोरिस बेकर को जर्मन टेनिस महासंघ का पहला ‘टेनिस प्रमुख ‘ चुना जायेगा. एएफपी की सहायक एजेंसी एसआईडी ने इसकी जानकारी दी. जून में इस 49 वर्षीय खिलाड़ी को दिवालिया घोषित कर दिया था लेकिन उन्हें यह नयी भूमिका दी गयी है जिसके अंतर्गत वह जर्मनी के पुरुष […]
बर्लिन : छह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बोरिस बेकर को जर्मन टेनिस महासंघ का पहला ‘टेनिस प्रमुख ‘ चुना जायेगा. एएफपी की सहायक एजेंसी एसआईडी ने इसकी जानकारी दी. जून में इस 49 वर्षीय खिलाड़ी को दिवालिया घोषित कर दिया था लेकिन उन्हें यह नयी भूमिका दी गयी है जिसके अंतर्गत वह जर्मनी के पुरुष टेनिस की जिम्मेदारी संभालने के अलावा डेविस कप टीम का काम देखेंगे.
पूर्व फेड कप कप्तान बारबरा रिटनर महिलाओं के टेनिस की प्रमुख बनेंगी. इन नियुक्तियों की अधिकारिक घोषणा कल फ्रैंकफर्ट में प्रेस कांफ्रेंस में की जायेगी. बेकर 1985 में 17 साल की उम्र में पुरुष विम्बलडन चैम्पियन बनने वाले युवा खिलाड़ी बने थे, वह पहले तो जर्मनी को डेविस कप विश्व ग्रुप से रेलीगेट होने से बचने में मदद करने का प्रयास करेंगे जिसमें प्ले आफ में टीम 15 से 17 सितंबर तक पुर्तगाल से भिडेगी. बेकर का 12 बार के मेजर चैम्पियन नोवाक जोकोविच के साथ कोचिंग कार्यकाल फरवरी में समाप्त हुआ था.