अजारेंका ने यूएस ओपन से नाम वापस लिया

न्यूयार्क : दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने यूएस ओपन से इसलिए नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह अपने पति के साथ बेटे की देखभाल को लेकर चल रही कानूनी प्रक्रिया में फंसी हैं. बेलारुस की 28 वर्षीय स्टार ने दिसंबर में बेटे को जन्म दिया था और जून में उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 2:53 PM

न्यूयार्क : दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने यूएस ओपन से इसलिए नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह अपने पति के साथ बेटे की देखभाल को लेकर चल रही कानूनी प्रक्रिया में फंसी हैं. बेलारुस की 28 वर्षीय स्टार ने दिसंबर में बेटे को जन्म दिया था और जून में उन्होंने टूर में वापसी की. उन्होंने अपने पति के साथ बच्चे के रखरखाव को लेकर चल रहे विवाद की जानकारी पिछले हफ्ते ट्विटर पर दी जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को शायद अपने साथ न्यूयार्क नहीं ला सकेंगी.

बोरिस बेकर बने जर्मनी महासंघ के ‘टेनिस प्रमुख ‘

अजारेंका ने बयान में कहा, ‘ ‘दुखद है कि मैं इस साल यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी क्योंकि मैं अभी पारिवारिक विवाद में फंसी हूं. ‘ ‘ उन्होंने पिछले हफ्ते की पोस्ट में लिखा था कि वह विंबलडन के बाद बेटे लियो के पिता से अलग हो गयी थी जिसमें वह 10 जुलाई को चौथे दौर में सिमोना हालेप से हार गयी थीं. उन्होंने लिखा, ‘ ‘हम कुछ कानूनी प्रक्रियाएं सुलझाने में लगे हैं. मैं सिर्फ एक ही हालत में इस साल यूएस ओपन में खेल सकती हूं कि मैं अपने बेटे को कैलिफोनर्यिा में छोडकर चली जाऊं जो मैं बिलकुल भी करने को तैयार नहीं हूं. ‘ ‘

अजारेंका विम्बलडन के बाद से टेनिस नहीं खेली हैं और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी अब 204वीं रैंकिंग पर है. सेरेना विलियम्स भी गर्भवती होने के कारण इस साल यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी. वहीं पुरुष वर्ग में भी शीर्ष 10 में शामिल तीन खिलाडयिों ने चोटों के कारण इसमें नहीं खेलने का फैसला किया है जिसमें गत चैम्पियन स्टैन वावरिंका, नोवाक जोकोविच और केई निशिकोरी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version