पाकिस्तान ने हॉकी विश्व कप के लिये क्वालीफाइ किया, भारत पहले कर चुका है क्वालीफाइ
लुसाने : हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में सातवें स्थान पर रहकर पाकिस्तान ने अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो पिछले साल टूर्नामेंट से बाहर रहा था. अगले साल विश्व कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेला जायेगा. एफआईएच रैंकिंग में 14वें स्थान पर […]
लुसाने : हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में सातवें स्थान पर रहकर पाकिस्तान ने अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो पिछले साल टूर्नामेंट से बाहर रहा था. अगले साल विश्व कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेला जायेगा.
एफआईएच रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज पाकिस्तान लंदन में विश्व हॉकी लीग में सातवें स्थान पर रहा. जर्मनी, इंग्लैंड, नीदरलैंड और बेल्जियम ने शीर्ष पांच में रहकर क्वालीफाई कर लिया. एम्सटर्डम में चल रहे राबोबैंक यूरोहाकी चैम्पियनशिप के नतीजे भी पाकिस्तान के पक्ष में रहे. इसमें शीर्ष चार स्थान पर रही टीमें हॉकी विश्व लीग के जरिये पहले ही विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुकी थी.
श्रीलंका में बिना राष्ट्रगान के मैदान पर उतरी भारतीय क्रिकेट टीम, जानें क्यों
एफआईएच नियमों के तहत उपमहाद्वीपीय क्वालीफायर जीतने वाली टीम विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई कर लेती है. पाकिस्तान लंदन और जोहानिसबर्ग में हुए हॉकी विश्व लीग में सातवें स्थान पर रही टीमों में उंची रैंकिंग वाली टीम है.
फ्रांस 16वीं रैंकिंग के साथ विश्व कप का टिकट कटाने वाली अगली टीम होगी. पाकिस्तान विश्व कप में जगह बनाने वाली 13वीं टीम है. मेजबान भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम , कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी, आयरलैंड, मलेशिया , नीदरलैंड , स्पेन और न्यूजीलैंड पहले ही इसमें जगह बना चुके हैं.