पीएम मोदी ने रजत पदक जीतने पर सिंधू को बधाई दी, कहा, देश को आप पर गर्व है
नयी दिल्ली : ग्लास्गो में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आपने विश्व चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. आप पर पूरे देश को गर्व है. आपको बधाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी […]
नयी दिल्ली : ग्लास्गो में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आपने विश्व चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. आप पर पूरे देश को गर्व है. आपको बधाई.
Well played @Pvsindhu1! We are proud of your game at the @2017BWC finals. Congratulations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2017
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिंधू और साइना नेहवाल को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, साइना और सिंधू को बधाई, देश को आप पर और अपके पदक पर गर्व है. राष्ट्रपति कोविंद ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को भी बधाई दी है जिसने
Well done Sindhu & Saina. India is very proud of you & your medals. Congrats to Japan's Okuhara for an incredible victory #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 27, 2017