सदी की सबसे महंगी फाइट : मेवेदर का अजेय का रिकॉर्ड जारी, जीत ली अपनी 50वीं फाइट
10वें राउंड में सदी की सबसे महंगी फाइट में हारे कोनॉर मैकग्रेगर लास वेगास : फ्लोएड मेवेदर ने 10वें दौर में रोके जाने के बाद कोनोर मैकग्रेगोर को हरा कर सुपरफाइट जीत कर अपनी लगातार 50वीं जीत दर्ज की. सदी की सबसे महंगी फाइट में पूर्व वेल्टरवेट मुक्केबाजी चैंपियन मेवेदर ने चौथे दौर की बाउट […]
10वें राउंड में सदी की सबसे महंगी फाइट में हारे कोनॉर मैकग्रेगर
लास वेगास : फ्लोएड मेवेदर ने 10वें दौर में रोके जाने के बाद कोनोर मैकग्रेगोर को हरा कर सुपरफाइट जीत कर अपनी लगातार 50वीं जीत दर्ज की.
सदी की सबसे महंगी फाइट में पूर्व वेल्टरवेट मुक्केबाजी चैंपियन मेवेदर ने चौथे दौर की बाउट में दबदबा बनाने से पहले थोड़ा समय लिया. उन्होंने आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार से भिड़ने के बाद दो साल के संन्यास के बाद वापसी की. मेवेदर के दो दमदार हुक्स के बाद थके हुए मैकग्रेगोर रिंग की रस्सी पर गिर गये , जिससे रैफरी रोबर्ट बर्ड को हस्तक्षेप कर इसे तकनीकी नाकआउट कहने के लिए बाध्य होना पड़ा. मेवेदर ने कहा कि मैंने जितना सोचा था, वह इससे भी बेहतर निकला.
जीतने पर मिला 300 मिलियन डॉलर का इनाम
बताया जा रहा है कि इस फाइट को जीतने से मेवेदर को करीब 300 मिलियन यूएस डॉलर मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके कैरियर में कमाई हुई राशि करीब एक बिलियन रुपए तक पहुंच जायेगी. वहीं मैकग्रेगोर को करीब 100 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे.
जीतने के लिए मैकग्रेगोर पर मुक्कों की बरसात
मैकग्रेगोर ने कड़ी मेहनत की और खूब पंच भी चलाए, लेकिन टी-मोबाइल एरीना में 20,000 दर्शकों के बीच मेवेदर ने जबर्दस्त तकनीकी खेल का प्रदर्शन करके जीत हासिल की. मेवेदर ने चौथे राउंड से अपनी लय हासिल की और मैकग्रेगोर पर पूरी तरह हावी हो गये.
इस फाइट का अंत तब हुआ जब थक चुके मैकग्रेगोर पर मेवेदर ने बाएं हाथ से दो दमदार मुक्के बरसा दिये. इस वजह से रेफरी रोबर्ट बायर्ड को बीच में आना पड़ा और टेक्निकल नॉकआउट का फैसला देना पड़ा. आयोजकों ने सभी को गारंटी दी थी वह ज्यादा राउंड तक फाइट नहीं कर सकेंगे.
यह 27वीं नॉक आउट जीत
अमेरिकी दिग्गज बॉक्सर मेवेदर ने अपने प्रोफेशनल कैरियर के 50 मुकाबलों में से 27 मुकाबला नॉकआउट से जीती है, जो आधे से अधिक है. इस मैच में बस दो राउंड बचे थे, लेकिन मेवेदर ने शानदार प्रदर्शन कर इसे नॉकआउट बना दिया.