राम रहीम मामले पर बोले योगेश्वर दत्त, पाप का अंत एक दिन अवश्य होता है

नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में सोमवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 10-10 साल की सजा सुनायी. राम रहीम सिंह पर दोनों मामले में 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इनमें से 14-14 लाख रुपये की राशि दोनों पीड़िताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 4:19 PM

नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में सोमवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 10-10 साल की सजा सुनायी. राम रहीम सिंह पर दोनों मामले में 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इनमें से 14-14 लाख रुपये की राशि दोनों पीड़िताओं को दी जायेगी जो इसी पंथ से जुड़ी हुई थीं. राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आयीं. लगभग सभी ने कोर्ट के इस फैसले को सही ठहराया.

पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की. उन्‍होंने लिखा, पाप का अंत एक दिन अवश्य होता है. भारत ऋषि-मुनियों की पवित्र धरती है जो भी इसे अपने घृणित कार्यों से अपवित्र करना चाहेगा उसका हश्र यही होगा.

दुष्कर्मी गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल, पढ़ें दिन भर क्या-क्या हुआ

दत्त के इस ट्वीट को 866 लोगों ने री-ट्वीट किया है, 125 लोगों ने इस पर अपना जवाब दिया है और 4 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर एक शख्स ने री-ट्वीट कर कहा, अंध भक्त बैठया थाने में, ढोंगी बाबा बैठया जेल में…इब के गलती ना कर दियो, दंगा करने की हरियाणे में…

#RamRahimSentencing : 20 साल जेल में बिताना होगा राम रहीम को, रेप के दो मामलों में मिली है 10-10 साल की सजा

Next Article

Exit mobile version