वर्मा ने सुंदररमन को आईपीएल पद से हटाने के लिये दबाव बढाया

नयी दिल्ली: गैर मान्य संस्था क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव के आदित्य वर्मा ने आज बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग के लिये अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर पर सुंदररमन को आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पद से हटाने का दबाव बढाया. वर्मा ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी आपके ध्यानयार्थ यह बात उठायी थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 4:30 PM

नयी दिल्ली: गैर मान्य संस्था क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव के आदित्य वर्मा ने आज बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग के लिये अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर पर सुंदररमन को आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पद से हटाने का दबाव बढाया.

वर्मा ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी आपके ध्यानयार्थ यह बात उठायी थी कि सुंदररमन को आईपीएल के सीओओ पद पर बनाये रखना आईपीएल के हित और क्रिकेट खेल के हित के लिये अति घातक है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अभी तक मेरे लिखे पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही इसके संबंध में कोई जवाब दिया गया है. लेकिन इस पत्र के जरिये, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आईपीएल और क्रिकेट के हित को देखते हुए कृपया सुंदररमन को आईपीएल के सीओओ पद से हटा दीजिये.’’ वर्मा पहले ही रमन के आईपीएल सीओओ पद पर बरकरार रहने के लिये विरोध जता चुके हैं.वर्मा ने पिछले साल जून में जनहित याचिका दायर थी और बम्बई उच्च न्यायालय से कहा था कि आईपीएल फिक्सिंग विवाद की जांच कर रहा बीसीसीआई का दो सदस्यीय आंतरिक जांच पैनल असंवैधानिक था.

Next Article

Exit mobile version