Loading election data...

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच रोएन्ट ओल्टमंस ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुषहॉकीटीम के मुख्य कोच रोएन्ट ओल्टमंस ने इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी हॉकी इंडिया की ओर से दी गयी है. हॉकी इंडिया की तरफ से यह भी बताया गया कि हाई परफॉरमेशन डायरेक्टर डेविड जान उनका कार्यभार संभालेंगे जब तक कोच पद के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिल जाता. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 4:16 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुषहॉकीटीम के मुख्य कोच रोएन्ट ओल्टमंस ने इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी हॉकी इंडिया की ओर से दी गयी है. हॉकी इंडिया की तरफ से यह भी बताया गया कि हाई परफॉरमेशन डायरेक्टर डेविड जान उनका कार्यभार संभालेंगे जब तक कोच पद के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिल जाता. हॉकी इंडिया ने रोएंट ओल्मंस के योगदानों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

वे डच हॉकी के कोच थे और भारतीय टीम के साथ काफी समय से जुड़े हुए थे. ओल्टमंस का इस्तीफा भारतीय हॉकी टीम के हालिया प्रदर्शन और आगे की रणनीति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद हुआ है. इस बैठक में ओल्टमंस के काफी दिनों से कोच बने रहने पर भी चर्चा हुई.

हालांकि कोच बने रहने से जुड़े प्रश्नों पर उन्होंने कहा था कि जरूरी नहीं कि मैं हर बात का जवाब दूं, लेकिन हमें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि पिछले चार वर्षों में हमने क्या पाया. वर्ष 2015 में आल्टमंस ने टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार लाया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. ओल्टमंस के साथ टीम का करार 2020 तक का था.

Next Article

Exit mobile version