यूएस ओपन : सानिया और बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में, पेस-राजा की जोड़ी बाहर
न्यू याॅर्क : टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अमेरिकी ओपन में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, तो वहीं पुरुष युगल में लिएंडर पेस और दिविज राजा की जोड़ी दूसरेे दौर में हार कर बाहर हो गयी. महिला युगल में सानिया और चीन की खिलाड़ी शुआई पेंग की चौथी वरीयता प्राप्त […]
न्यू याॅर्क : टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अमेरिकी ओपन में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, तो वहीं पुरुष युगल में लिएंडर पेस और दिविज राजा की जोड़ी दूसरेे दौर में हार कर बाहर हो गयी. महिला युगल में सानिया और चीन की खिलाड़ी शुआई पेंग की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तीसरे दौर में सोराना सिरस्टी और सारासोर्बिस टोर्मो की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 7-6(2) से पराजित किया. मिश्रित युगल में बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोवस्की की सातवीं वरीय जोड़ी ने मारिया जोस माटिनेज सांचेज और निकोल्स मोनरो को सीधे सेटों में 6-3 6-4 से हराया.
पुरषों के युगल मुकाबले में पेस ओर राजा की जोड़ी को रूस के कारेन खाचानोव और आंद्रे रुबलेव से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 6-7 से हरा दिया. दोनों भारतीयों ने पहली बार विंसटन-सालेम ओपन में जोड़ी बनायी थी, लेकिन वहां भी उन्हें पहले दौर में ही हार का समना करना पडा था. इससे पहले राजा ने दिविज शरण के साथ अच्छी सफलता पायी, लेकिन उनकी संयुक्त रैंकिंग अमेरिकी ओपन में क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं थी इसलिए दोनों अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ उतरे.