Loading election data...

1981 के बाद पहली बार यूएस ओपन महिला सेमीफाइनल में सभी अमेरिकी

न्यूयार्क : सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स ने अमेरिकी ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली और 1981 के बाद पहली बार अंतिम चार में सभी खिलाड़ी अमेरिकी हैं वीनस की नजरें तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब पर है जो 2000 और 2001 में जीत चुकी हैं. उनका सामना स्लोएने स्टीफेंस से होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 3:20 PM

न्यूयार्क : सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स ने अमेरिकी ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली और 1981 के बाद पहली बार अंतिम चार में सभी खिलाड़ी अमेरिकी हैं वीनस की नजरें तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब पर है जो 2000 और 2001 में जीत चुकी हैं. उनका सामना स्लोएने स्टीफेंस से होगा जबकि 20वीं वरीयता प्राप्त कोको वांडेवेगे का मुकाबला 15वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन की से होगा.

वीनस ने एस्तोनिया की क्वालीफायर केइया कानेपी को 6-3, 6-3 से हराने के बाद कहा, यह अद्भुत है.यह बहुत खास पल होगा. मुझे खुशी है कि इसमें मैं भी शामिल हूं. अमेरिकी ओपन महिला फाइनल में 2002 में आखिरी बार दोनों अमेरिकी खिलाड़ी आमने सामने थी जिसमें सेरेना ने वीनस को हराया था.

US OPEN : जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराया

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्लबडन उपविजेता रही 37 बरस की वीनस 1994 में मातर्नि नवरातिलोवा के बाद किसी ग्रैडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. अन्य मुकाबलो में वांडेवेगे ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 7-6, 6-3 से हराया.

INDvsSL : भारत ने 9-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया

Next Article

Exit mobile version