14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंगिस ने अमेरिकी ओपन युगल ट्रॉफी से 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

न्यूयार्क : मार्टिना हिंगिस ने ताईवान की चान यंग जान के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम किया जो उनके करियर की 25वीं ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी भी है. स्विस स्टार इस महीने के अंत में 37 की हो जायेंगी, यह उनका 13वां ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब है. उनकी और चान की जोड़ी ने […]

न्यूयार्क : मार्टिना हिंगिस ने ताईवान की चान यंग जान के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम किया जो उनके करियर की 25वीं ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी भी है. स्विस स्टार इस महीने के अंत में 37 की हो जायेंगी, यह उनका 13वां ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब है. उनकी और चान की जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के फाइनल में चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया.

ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिगिंस पांच एकल खिताब और सात मिश्रित युगल खिताब भी जीत चुकी हैं. शनिवार को उन्होंने ब्रिटेन के जेमी र्मे के साथ मिलकर न्यूयार्क हार्डकोर्ट पर ट्रॉफी जीती थी.

US OPEN नडाल ने तीसरी बार जीता, 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया

हिगिंस ने कहा, मुझे लगता है कि यह अहसास (युगल खिताब जीतने का) मुझे शायद थोडी देर बाद होगा. अभी नहीं. लेकिन हां, 25 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना, काफी शानदार है. मुझे निश्चित रुप से काफी गर्व महसूस हो रहा है. मैंने अपने करियर में जैसा प्रदर्शन किया है, मुझे उस पर गर्व है. उन्होंने 1997 अमेरिकी ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन एकल खिताब के अलावा 1998 और 1999 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एकल खिताब अपने नाम किये थे.

यह पूछने पर कि क्या वह एकल में वापसी के बारे में विचार कर सकती हैं तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह अपने जोड़ीदारों पर काफी निर्भर होने लगी हैं. उन्होंने कहा, नहीं, मैं मिश्रित और युगल में ठीक हूं. मेरे कुछ अच्छे जोड़ीदार हैं जिन पर मैं काफी निर्भर करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें