हैमिल्टन की निगाहें सिंगापुर रेस में बढ़त बढ़ाने पर
सिंगापुर : लुई हैमिल्टन उस धीमी और घुमावदार सड़क वाले सिंगापुर सर्किट में अपनी तीन अंक की चैंपियनशिप बढ़त को और बढ़ाना चाहेंगे जिसके सेबेश्चियन वेटल की अगुवाई वाली फेरारी के मुफीद होने की उम्मीद है. हैमिल्टन ने स्पा और मोंजा की तेज रफ्तार वाली ट्रैक पर दबदबे भरा प्रदर्शन किया है जिससे वे वेटल […]
सिंगापुर : लुई हैमिल्टन उस धीमी और घुमावदार सड़क वाले सिंगापुर सर्किट में अपनी तीन अंक की चैंपियनशिप बढ़त को और बढ़ाना चाहेंगे जिसके सेबेश्चियन वेटल की अगुवाई वाली फेरारी के मुफीद होने की उम्मीद है. हैमिल्टन ने स्पा और मोंजा की तेज रफ्तार वाली ट्रैक पर दबदबे भरा प्रदर्शन किया है जिससे वे वेटल से चैम्पियनिशप की बढ़त छीनने में सफल रहे.
लेकिन मर्सीडीज के टीम मालिक टोटो वोल्फ का कहना है कि सिंगापुर की गर्मी और उमस में फेरारी और रेड बुल्स को पछाड़ना आसान नहीं होगा. वोल्फ ने रात्रि रेस से पहले कहा, अभी तक इस वर्ष हमने देखा है कि पलड़ा सर्किट की प्रकृति के हिसाब से घूम रहा है. सिंगापुर का सर्किट ऐसा है जो फेरारी और रेडबुल दोनों के मुफीद होगा. उन्होंने कहा, दोनों ने कम रफ्तार वाले सर्किट पर मजबूत प्रदर्शन किया है.