15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम फुटबॉल रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर

नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा की ताजा रैंकिंग में दस स्थानों का नुकसान हुआ और वह टीम शीर्ष 100 टीमों से बाहर होकर 107वें स्थान पर खिसक गयी. पिछले महीने 97वें स्थान पर रहीं भारतीय टीम ने इस दौरान खेले गये तीन मैचों में से दो जीत दर्ज की और एक मैच […]

नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा की ताजा रैंकिंग में दस स्थानों का नुकसान हुआ और वह टीम शीर्ष 100 टीमों से बाहर होकर 107वें स्थान पर खिसक गयी. पिछले महीने 97वें स्थान पर रहीं भारतीय टीम ने इस दौरान खेले गये तीन मैचों में से दो जीत दर्ज की और एक मैच ड्रॉ रहा.

भारत ने तीन देशों की टूर्नामेंट में मॉरीशस को हराने के बाद सेंट किट्स एंड नेविस से ड्रा खेला था. मकाऊ में खेले गये एएफसी एशियाई कप क्ववालीफिकेशन के तीसरे दौर के मैच में भारत ने मेजबान टीम को 2-0 से पटखनी दी थी.

इस साल मई के बाद यह पहला मौका है जब सुनील छेत्री के नेतृत्व में टीम रैंकिंग में शीर्ष 100 टीमों में जगह नहीं बना पायी. जुलाई में भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ 96वें रैंकिंग तक पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें