25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविस कप : भारत और कनाडा 1-1 से बराबरी पर, रामकुमार जीते लेकिन युकी की हार

एडमंटन : युकी भांबरी कड़े संघर्ष के बावजूद हार गए लेकिन रामकुमार रामनाथन की जीत के दम पर भारत ने कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में पहले दिन 1-1 से बराबरी कर ली. दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दो सेट गंवाने के बाद युकी ने वापसी […]

एडमंटन : युकी भांबरी कड़े संघर्ष के बावजूद हार गए लेकिन रामकुमार रामनाथन की जीत के दम पर भारत ने कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में पहले दिन 1-1 से बराबरी कर ली.

दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दो सेट गंवाने के बाद युकी ने वापसी की लेकिन 6-7, 4-6, 7-6, 6-4, 1-6 से हार गए. वहीं विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज रामकुमार ने ब्रेडेन शनूर को पहले एकल मैच में 5-7, 7-6, 7-5, 7-5 से हराया. यह मुकाबला तीन घंटे और 16 मिनट तक चला. भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा, लड़कों ने काफी अच्छा खेला. राम ने हारा हुआ मुकाबला जीत लिया और युकी भी जीत के करीब पहुंच ही गया था. उन्होंने कहा, यदि हम ऐसे ही खेलते रहे तो कुछ भी संभव है. इस हार का दर्द युकी को कुछ समय तक रहेगा क्योंकि शापोवालोव पर उसने दबाव बना लिया था. शुरुआत से शापोवालोव ने आक्रामक खेल दिखाया और युकी रक्षात्मक खेल में लगा रहा लेकिन तीसरे सेट के बाद उसने वापसी की.

चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर पीवी सिंधू कोरिया ओपन के फाइनल में

पांचवें सेट में जल्दी ब्रेक के बाद शापोवालोव ने फिर दबाव बना लिया. उसने तीसरे और छठे गेम में युकी की सर्विस तोड़ी. युकी ने अपने खेल से साबित कर दिया कि दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स पर हाल ही में मिली जीत तुक्का नहीं थी और वह शीर्ष खिलाडियों को टक्कर दे सकता है.
हाल ही में रफेल नडाल, जो विलफ्राइड सोंगा और जुआन मार्तिन देल पोत्रो जैसे खिलाडियों को हराने वाले शापोवालोव ने पहली बार पांच सेटों का मैच खेला और इसका पूरा श्रेय युकी को दिया. युकी ने काफी परिपक्वता से खेला और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया. युकी ने बेहतर तकनीक का भी प्रदर्शन किया और शापोवालोव के आक्रमण का बखूबी जवाब दिया लेकिन कनाडाई खिलाड़ी ने भी लय नहीं खोई.
पहला सेट जीतने के बाद उसने दूसरे सेट में टाइब्रेकर में जीत दर्ज की. तीसरे सेट के पहले गेम में युकी की सर्विस टूटी लेकिन शापोवालोव के डबलफाल्ट पर युकी ने पहला ब्रेक प्वाइंट बनाया और इसे भुनाया भी. युकी ने कुछ अच्छे विनर लगाये और शापोवालोव की उर्जा जवाब देने लगी थी.
यह सेट भी टाइब्रेकर तक गया और युकी ने अपने नाम किया. इसके बाद से उसका आत्मविश्वास बढ़ा और उसने वापसी की कोशिश की. निर्णायक सेट में कई सहज गलतियां उस पर भारी पड़ी और उसने मैच गंवा दिया.
इससे पहले रामकुमार ने शनूर को हराकर 2017 डेविस कप सत्र में अपना अजेय अभियान कायम रखा. दमदार सर्विस उनकी ताकत हमेशा थी लेकिन यहां स्ट्रोक्स में गति की कमी दिखी. उसने 18 में से 15 ब्रेकप्वाइंट बचाये और शनूर को दबाव में रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें