रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में रविवार को दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स की टीम और बंगाल वारियर्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन अंतिम समय में मैच 37-37 अंकोंपर समाप्त हुआ. पटना की टीम का अपने होम ग्राउंड में यह तीसरामुकाबला था.मैच में शुरुआत में पटना का दबदबा दिख रहा था, लेकिन बाद में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी. पहले हाफ तक मैच पटना के पाले में था. पटना ने बंगाल को पहले हाफ में एक बार आलआउट भी किया. इस दौरान पटना के रेडर परदीप और मोनू ने टीम के लिए अच्छे अंक जोड़े.
इस मैच का फैसला बंगाल वारियर्स के आखरी रेड में हुआ क्योंकि इसमें उसने पटना पाईरेटस को ऑल आउट कर बहुत ही महत्वपूर्ण तीन अंक लेकर स्कोर को 34-37 से 37-37 पर ला दिया. पहले हाफ के बाद बंगाल वारियर्स चार अंको से पिछड़ रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन खेल के आखरी क्षणों में बहुत ही अच्छा रहा और इस कारण ही यह मैच बराबरी पर जा कर छूटा.आज पटना के पास जोन बी के अंक तालिका में पहले नंबर पर आने का बेहतर मौका था. लेकिन मैच के ड्रा होते ही यह मौका चूक गया.
आज के मैच में पटना पाईरेटस के लिये मोनू गोयत और बंगाल वारियर्स के लिये मनिंदर सिंह दोनों ने अपना-अपना सुपर टैन बना डाला. इस मैच का हाफ टाइम खत्म होने पर पटना पाईरेट्स के पास बंगाल वारियर्स के खिलाफ चार अकों की बढ़त रही. जब यह हाफ समाप्त हुआ तो स्कोर 18-14 पटना पाईरेट्स के पक्ष में था.
ये भी पढ़ें… pro kabaddi league 2017 : जयपुर पिंक पैंथर ने दबंग दिल्ली को 36-25 से हराया
इस हाफ की खासियत यह रही कि पटना पाईरेट्स ने हाफ के लगभग 16वें मिनट में बंगाल वारियर्स को ऑल आउट कर अपनी बढ़त को और ज्यादा कर लिया. इस हाफ की यह भी बड़ी बात रही कि पटना पाईरेट्स के कप्तान और मुख्य रेडर प्रदीप नरवाल को बंगाल वारियर्स की रक्षापंथी ने दो बार टैकल कर खेल से बाहर भेज दिया.
यह अलग बात रही कि प्रदीप ज्यादा देर बाहर नहीं बैठे और जल्द ही वापस भी आ गये. आज प्रदीप उम्मीद के अनुसार नहीं चले पर उनके साथी खिलाड़ी मोनू गोयत ने अकेले अपने दम पर सात अंक बना कर फिर से अपना दबदबा कायम कर लिया.