14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीयाल मैड्रिड ने सोसियेदाद को 3-1 से हराया

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड के गेरेथ बेल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुये रीयाल सोसियेदाद के खिलाफ गोल कर अपनी टीम की 3-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत से मैड्रिड की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गयी और शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना से चार अंक पीछे है. […]

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड के गेरेथ बेल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुये रीयाल सोसियेदाद के खिलाफ गोल कर अपनी टीम की 3-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत से मैड्रिड की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गयी और शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना से चार अंक पीछे है.

पिछले कुछ सप्ताह में पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में गोल करने में नाकाम रहे बेल ने मैच का आखिरी गोल कर टीम की बढ़त 3-1 की जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. मध्यांतर तक मैड्रिड की टीम 2-1 से आगे थी.

गत विजेता मैड्रिड के लिये पहला गोल बोर्जा मायोराल ने किया. इस गोल से टीम ने महान फुटबॉलर पेले की टीम सांटोस के 1960 के दशक में लगातार 73 मैचों में गोल करने के रिकार्ड की बराबरी कर ली. एक अन्य मैच में विलारीयाल ने अलावेस 3-0 से हरा कर उन्हें अंक तालिका में सबसे नीचे धकेल दिया. चेल्सी के पूर्व स्ट्राइकर लोइक रेमी के गोल से लास पाल्मस ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें