pro kabaddi league 2017 : तमिल को 41-39 से हराकर पटना पाइरेट्स टॉप पर पहुंचा
रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर तीसरी जीत दर्ज कर ली है. पटना की टीम ने तमिल की टीम को 39 के मुकाबले 41 अंकों से मात दी और जोन-बी में टॉप पर पहुंच गयी. […]
रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर तीसरी जीत दर्ज कर ली है. पटना की टीम ने तमिल की टीम को 39 के मुकाबले 41 अंकों से मात दी और जोन-बी में टॉप पर पहुंच गयी.
पटना की ओर से मोनू से सबसे अधिक 12 रेडर अंक जुटाये, जबकि प्रदीप नरवाल ने 9 अंक अर्जित कर पाये. इस मुकाबले में भी मोनू और प्रदीप की जोड़ी ने कमाल दिखाया और अपनी टीम को जीत दिलायी. पटना की रांची में यह पांचवें मुकाबले में चौथी जीत है. बंगाल वारियर्स के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था.
पटना की टीम अंक तालिका में बंगाल की टीम को पीछे छोड़ते हुए 16 मैच में 9 जीत के साथ 59 अंक अर्जित कर टॉप पर पहुंच गयी है, जबकि बंगाल की टीम 16 मैचों में 7 जीत दर्ज कर 53 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गयी है. तीसरे स्थान पर यूपी योद्धा की टीम है. जिसका अंक 38 है.