18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो कबड्डी लीग : खत्म नहीं हुई है दिल्ली दबंग की उम्मीदें

नयी दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग के जोन ए में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज दबंग दिल्ली को घरेलू मैचों के साथ टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद है. टीम के कप्तान मेराज शेख और कोच रमेश भेंडीगिरी ने आज उम्मीद जतायी कि घरेलू मैचों में दर्शकों के समर्थन से टीम अच्छा प्रदर्शन […]

नयी दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग के जोन ए में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज दबंग दिल्ली को घरेलू मैचों के साथ टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद है. टीम के कप्तान मेराज शेख और कोच रमेश भेंडीगिरी ने आज उम्मीद जतायी कि घरेलू मैचों में दर्शकों के समर्थन से टीम अच्छा प्रदर्शन कर अंक तालिका में ऊपर आयेगी. भेंडीगिरी ने कहा, टूर्नामेंट में हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं रहे.

ज्यादातर मैचों में हम काफी कम अंतर से हारे. इस सप्ताह हमें अपने घर में लगातार छह मैच खेलने हैं, अगर हम ये सभी मैच जीतने में कामयाब रहे तो अंक तालिका में ऊपर आ सकते हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली ने लीग में अभी 12 मैच खेले हैं जबकि अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे गुजरात फार्चूनजाएंट्स ने 15 मैच खेल लिए हैं. हमें उम्मीद है कि मैचों के साथ हमारे अंक भी बढेंगे। उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी लीग का यह सत्र काफी लंबा है इसलिये खिलाडयिों को रोटेट किया जा रहा है.
भेंडीगिरी ने कहा, यह सत्र लंबा है इसलिये हमने 22-23 खिलाडयिों का पूल रखा है जिन्हें रोटेट कर खिलाया जा रहा। हमारे लिये लंबा सत्र अच्छा है क्योंकि हर खिलाडी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. दिल्ली के कप्तान मेराज शेख ने कहा कि वह चोट से पूरी तरह उबर चूके है और मैच में उतरने के लिये तैयार है.
उन्होंने कहा, घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये हमारी टीम तैयार है, हालांकि हर मैच चुनौतीपूर्ण होगा. दर्शकों के समर्थन से हमें अच्छा करने का हौसला मिलेगा. लीग के सबसे अच्छे रेडर में से एक माने जाने वाले इस ईरानी खिलाडी ने कहा कि कबड्डी में भारतीय खिलाडयिों का कोई मुकाबला नहीं लेकिन पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल सर्वश्रेष्ठ रेडर हैं. दिल्ली की टीम 22 से 28 सितंबर के बीच छह मैच खेलेगी जिसमें उसे यू मुंबा, पुणेरीपल्टन, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, उत्तर प्रदेश योद्धा और तेलुगू टाइटन्स के खिलाफ मैदान में उतरना है. कुल 12 टीमों में दिल्ली की टीम 28 अंकों के साथ 11वें नंबर पर है. आखिरी स्थान पर जोन बी की टीम तमिल थलाइवाज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें