खेल मंत्री राठौड ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को चेतावनी दी, बोले, कुशासन बर्दाश्त नहीं

नयी दिल्ली : खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कुशासन बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राठौड ने कहा कि खेलों में संचालन के मूल सिद्धांतों का कोई विकल्प नहीं हो सकता. उन्होंने यहां नेशनल वर्कशाप ऑन स्पोर्ट्स फॉर ऑल का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 5:19 PM

नयी दिल्ली : खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कुशासन बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राठौड ने कहा कि खेलों में संचालन के मूल सिद्धांतों का कोई विकल्प नहीं हो सकता.

उन्होंने यहां नेशनल वर्कशाप ऑन स्पोर्ट्स फॉर ऑल का उद्घाटन करने के बाद कहा: भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल से नीचे है. खेलो इंडिया अभियान हमारे प्रधानमंत्री ने शुरू किया ताकि देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके. इसलिये खेलों में कुशासन के प्रति जरा भी कोताही नहीं बरती जायेगी.

उन्होंने कहा: महासंघ को अब अच्छी तरह सोचना पड़ेगा. टीम चयन और परिणाम में अब काफी पारदर्शिता होगी. हर चीज सबसे सामने होगी और सारी जानकारी साझा होगी. राठौड ने कहा: मंत्रालय नीतियां बनायेगा और परिचालन जिम्मेदारी पेशवरों पर होगी.

जब फीफा विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेने अचानक स्टेडियम पहुंचे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़

खेल मंत्री ने कहा: हम मुख्य कार्यकारी अधिकारी रखने की प्रक्रिया में हैं जो सभी कार्यक्रमों की देखरेख करेगा. उन्होंने कहा: हम आईटी आधार का तंत्र बना रहे हैं जिसमें खेलो इंडिया कार्यक्रम और टॉप्स पर सातों दिन चौबीसों घंटे और 365 दिन निगरानी रखी जायेगी. हाई परफोरमेंस मैनेजर और कोचों के प्रदर्शन की भी निगरानी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version