फुटबाल में कूदे तेंदुलकर और गांगुली, आईएसएल की फ्रेंचाइजी खरीदी

मुंबई : लंबे समय तक टीम इंडिया में एक-दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के बाद अब सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली एक दूसरे से प्रतिद्वंद्वी की तरह भिड़ेंगे. प्रतीक्षित इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की फ्रेंचाइजी खरीद कर क्रिकेट के दोनों धुरंधर फुटबॉल में भी अपना भाग्य आजमायेंगे. इस लीग के आयोजकों ने रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 3:36 PM

मुंबई : लंबे समय तक टीम इंडिया में एक-दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के बाद अब सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली एक दूसरे से प्रतिद्वंद्वी की तरह भिड़ेंगे. प्रतीक्षित इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की फ्रेंचाइजी खरीद कर क्रिकेट के दोनों धुरंधर फुटबॉल में भी अपना भाग्य आजमायेंगे.

इस लीग के आयोजकों ने रविवार को उन आठ फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की, जो भारतीय फुटबॉल को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. यह लीग सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित की जायेगी. आयोजक आइएमजी रिलायंस ने सात सदस्यीय पैनल के मूल्यांकन के बाद इसकी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की घोषणा की.

तेंडुलकर ने पीवीपी वेंचर्स के साथ मिल कर कोच्चि फ्रेंचाइजी खरीदी. कोच्चि के फुटबॉल प्रेमियों व खिलाडि़यों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये मास्टर ब्लास्टर से कोच्चि फ्रेंचाइजी खरीदने की अपील की थी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली स्पेनिश लीग के दिग्गज एटलेटिको मैड्रिड व व्यवसायी हर्षवर्धन नियोतिया, संजीव गोयनका और उत्सव पारेख के साथ समूह बना कर कोलकाता फ्रेंचाइजी के मालिक बने हैं.

* फिल्मी सितारे भी कूदे मैदान पर

मुंबई की टीम बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और बिमल पारेख ने खरीदी है. दबंग सलमान खान ने वाधवान ग्रुप के कपिल वाधवान और धीरज वाधवान के साथ मिल कर पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी. अभिनेता जॉन अब्राहम ने आइलीग टीम शिलांग लाजोंग के साथ मिल कर गुवाहाटी स्थित फ्रेंचाइजी खरीदी है. समीर मनचंदा की अगुवाई वाले डेन नेटवर्क ने दिल्ली, आइपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के मालिक सन ग्रुप ने बेंगलुरु तथा वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत, दत्ताराज सालगांवकर और श्रीनिवास वी डेंपो ने गोवा फ्रेंचाइजी खरीदी.

* इंडियन सुपर लीग फुटबॉल

* आठ टीमों की नीलामी

* मुकाबले सितंबर से नवंबर तक

– किसने खरीदी कौन-सी टीम

कोच्चि – सचिन तेंडुलकर

कोलकाता – सौरभ गांगुली

मुंबई – रणबीर कपूर

पुणे – सलमान खान

शिलांग – जॉन अब्राहम

बेंगलुरु – सनराइजर्स हैदराबाद

सालगांवकर – वीडियोकॉन

गोवा – श्रीनिवास वी डेंपो

Next Article

Exit mobile version