23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील ने अंडर 17 विश्व कप मैच में स्पेन को 2-1 से हराया

कोच्चि : खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप डी के महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में स्पेन ने शानदार शुरुआत करते हुए पांचवें मिनट में ही ब्राजील के डिफेंडर वेस्ले […]

कोच्चि : खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप डी के महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में स्पेन ने शानदार शुरुआत करते हुए पांचवें मिनट में ही ब्राजील के डिफेंडर वेस्ले के आत्मघाती गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली लेकिन टीम लय बरकरार नहीं रख सकी और उसने ब्राजील को वापसी का मौका दे दिया.

ब्राजील ने इसके बाद गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखा और अपने आक्रामक खेल से दबदबा बनाया. टीम की ओर से लिंकन ने 25वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि पालिन्हो (45 प्लस एक) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल किया.

स्पेन के खिलाडियों को कोच्चि की काफी अधिक उमस में परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि ब्राजील की टीम 10 दिन से भी अधिक समय पहले आने के बाद मौसम से बेहतर तरीके से निपटने में सफल रही. दक्षिण अमेरिकी की शीर्ष टीम ब्राजील और यूरोप की दिग्गज स्पेन के बीच हुए इस मुकाबले में शुरुआत में काफी गोल होने ही उम्मीद की जा रही थी लेकिन दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी जिससे मैदान में पहुंचे दर्शकों को मायूसी हाथ लगी.
स्पेन की मैच की अच्छी शुरुआत की. फोरान टोरेस ने अपने मार्कर को छकाते हुए दायीं छोर से मूव बनाया और गेंद मोहम्मद मोकलिस के पास पहुंचाई जिन्होंने गेंद को गोल की दिशा में खेला. गेंद हालांकि गोल में पहुंचने से पहले वेस्ले से टकरा गई जिसके यह आत्मघाती गोल हुआ.
लिंकन ने हालांकि 25वें मिनट में ब्रेनर के पास पर दूसरे प्रयास में गोल दागकर ब्राजील को बराबरी दिलाई. पालिन्हो ने इसके बाद पहले हाफ के इंजरी टाइम में ब्राजील को बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई. मार्कोस एंटोनिया ने पालिन्हो को शानदार पास दिया जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाने में कोई गलती नहीं की. स्पेन ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन टीम बराबरी का गोल नहीं दाग सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें