गुवाहाटी : एशिया की मजबूत जापान की टीम की निगाहें रविवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप में होंडुरास के खिलाफ जीत से सकारात्मक शुरुआत करने पर लगी हैं. जापान ने 1993 में मेजबानी के दौरान पदार्पण किया था और वह इसके क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
टीम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगायेगी. वर्ष 2011 में ग्रुप में शीर्ष पर रहकर उन्होंने सनसनी फैला दी थी, जिसमें फुटबॉल की दिग्गज अर्जेंटीना, फ्रांस और जमैका की टीम शामिल थी. जापान की टीम कुछ मैत्री मैच खेल कर और कड़ी तैयारी करके यहां पहुंची है. जापान के पूर्व डिफेंडर याशिरो मोरियामा उनके कोच हैं, जिन्हें जे लीग में खेलने और कोचिंग देने का अपार अनुभव है.