22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा अंडर-17 विश्व कप : माली ने तुर्की को 3-0 से करारी शिकस्त दी

नवी मुंबई : अफ्रीकी चैंपियन माली ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी करके फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप बी में सोमवार को यहां तुर्की को 3-0 से करारी शिकस्त दी. पिछली बार का उप विजेता माली अपने पहले मैच में पराग्वे से 2-3 से हार गया था और उसे नाकआउट में […]

नवी मुंबई : अफ्रीकी चैंपियन माली ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी करके फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप बी में सोमवार को यहां तुर्की को 3-0 से करारी शिकस्त दी. पिछली बार का उप विजेता माली अपने पहले मैच में पराग्वे से 2-3 से हार गया था और उसे नाकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये आज हर हाल में जीत चाहिए थे. वह पहले हाफ में एक और दूसरे हॉफ में दो गोल करके इसमें सफल रहा.

तुर्की की टीम खेल के हर विभाग में कमजोर नजर आयी और सौभाग्यशाली रही कि उसने बड़े अंतर से मैच नहीं गंवाया. माली ने कई मौके गंवाने के बाद मिडफील्डर दजेमोसा ट्राओर के 38वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी. फारवर्ड लासना एनडियाये शुरू में गोल करने से चूक रहे थे लेकिन 68वें मिनट में उन्होंने कोई गलती नहीं की और टीम को 2-0 से आगे कर दिया.

फीफा अंडर 17 विश्व कप : घाना को हराकर अमेरिका नाकआउट दौर में पहुंचा

डिफेंडर फोडे कोनाटे ने 86वें मिनट में टीम की तरफ से तीसरा गोल किया. अफ्रीकी टीम की यह दो मैचों में पहली जीत है. वह अपने तीसरे मैच में 12 अक्तूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दूसरी तरफ अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से ड्रॉ खेलने वाला तुर्की का सामना पराग्वे से होगा. माली के खिलाडियों ने बड़ी कुशलता से पास देकर तुर्की को शुरू से कोई मौका नहीं दिया. मैच शुरू से हल्की बारिश में खेला गया लेकिन बाद में बारिश तेज हो गयी लेकिन इससे खेल पर असर नहीं पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें