24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA U-17 World Cup : जर्मनी पर बड़ी जीत से ईरान नाकआउट में

मडगांव : स्ट्राइकर यूनुस डेल्फी के दो गोल की मदद से ईरान ने मंगलवार को यहां जर्मनी की मजबूत टीम को 4-0 से करारी शिकस्त देकर शान के साथ फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबाल के नाकआउट में अपनी जगह सुनिश्चित की. ग्रुप सी के इस मैच में ईरान की तरफ से यूनुस डेल्फी (छठे और […]

मडगांव : स्ट्राइकर यूनुस डेल्फी के दो गोल की मदद से ईरान ने मंगलवार को यहां जर्मनी की मजबूत टीम को 4-0 से करारी शिकस्त देकर शान के साथ फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबाल के नाकआउट में अपनी जगह सुनिश्चित की. ग्रुप सी के इस मैच में ईरान की तरफ से यूनुस डेल्फी (छठे और 42वें मिनट) ने दो जबकि सैयद अल्लाहयार (49वें) और स्थानापन्न वाहिद नामदारी (75वें मिनट) ने एक एक गोल किया.

इस जीत से ईरान के दो मैचों में छह अंक हो गये हैं जबकि जर्मनी के अब दो मैचों में तीन अंक हैं. ईरान ने पहले हाफ में शुरू से ही हमलावर तेवर अपनाकर जर्मनी को दबाव में रखा. जर्मनी के गोलकीपर लुका प्लोगमैन ने छठे मिनट में ही एक अच्छा बचाव किया लेकिन चंद पल ही बाद दूसरी बार उनके लिये परीक्षा का समय था.

इस बार जर्मन गोलकीपर की एक नहीं चली और यूनुस डेल्फी गोल करके ईरान को शुरू में बढ़त दिलाने में कामयाब रहे. प्लोगमैन ने इसके बाद पहले 20 मिनट में कम से कम चार अवसरों पर गेंद को गोल में जाने से रोका जबकि जर्मनी 25वें मिनट में पहली बार गोल करने की स्थिति में पहुंचा लेकिन ईरानी गोलकीपर घोलाम जादेह अली ने उसे बराबरी का गोल नहीं करने दिया.
ईरान ने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में फिर से आक्रामक रवैया अपनाया जिसका उसे 42वें मिनट में फायदा मिला जब डेल्फी ने अपना और टीम की तरफ से दूसरा गोल किया. मध्यांतर तक एशियाई टीम 2-0 से आगे थी.
इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली और ईरान ने दबदबा बनाये रखा. जर्मनी के पास उसके हमलों का कोई जवाब नहीं दिया. सैयद अल्लाहयार ने 49वें मिनट में ईरान की तरफ से तीसरा गोल करके जर्मनी की स्थिति नाजुक कर दी. जर्मन टीम पूरी तरह से पस्त दिख रही थी और ईरान ने इसका पूरा फायदा उठाया.
इस एशियाई टीम की तरफ से चौथा गोल युनूस डेल्फी की जगह मैदान पर उतरने वाले वाहिद नामदारी ने 75वें मिनट में किया. ईरान अब 13 अक्तूबर को इसी मैदान पर कोस्टारिका से भिड़ेगा जबकि जर्मनी की टीम कोच्चि में गिनी का सामना करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें