कोच्चि : लिंकन और पालिन्हो के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से ब्राजील ने मंगलवार को यहां ग्रुप डी के मैच में उत्तर कोरिया को 2-0 से हराकर फीफा अंडर -17 विश्व कप के नाकआउट में प्रवेश किया. उत्तर कोरिया पहले हाफ में अपने गोलकीपर सिन ताइ सोंग के प्रयासों से ब्राजील को गोल करने से रोकने में सफल रहा लेकिन दूसरे हाफ में उसकी एक नहीं चली. लिंकन ने 56वें मिनट में ब्राजील का खाता खोला जबकि इसके पांच मिनट बाद पालिन्हो ने स्कोर 2-0 कर दिया.
ब्राजील की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. इस दक्षिण अमेरिकी टीम ने ग्रुप डी में दो मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर पहुंचने के साथ नाकआउट में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. वह अब ग्रुप डी में स्पेन और नाइजर से तीन अंक आगे है. उत्तर कोरिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पडा. उत्तर कोरिया ने पहले आफ में ब्राजील के आक्रामक तेवरों को कुंद रखा.