ढाका : जापान को 5-1 से हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को पुरुष हॉकी एशिया कप के दूसरे पूल मैच में जीत की लय कायम रखने उतरेगा. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जापान के खिलाफ कल का मैच जीतने में कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
शुरुआत में जापान ने चौथे मिनट में बराबरी का गोल किया लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया. जापानी टीम जवाबी हमले बोलने में नाकाम रही. नये कोच के मार्गदर्शन में पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने हर क्वार्टर में गोल किये. उसके लिये एस वी सुनील, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे. नये कोच शोर्ड मारिने ने उम्मीद जताई है कि उनके खिलाडी कल और उम्दा प्रदर्शन करेंगे.