Loading election data...

सुल्तान जोहोर कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

नयी दिल्ली : मलेशिया के जोहोर बाहरु में 22 अक्तूबर से शुरू हो रहे सातवें सुल्तान जोहोर कप हाकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान विवेक सागर प्रसाद को दी गयी है जबकि प्रताप लकड़ा उपकप्तान होंगे. पहले मैच में भारत का सामना जापान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 1:11 PM

नयी दिल्ली : मलेशिया के जोहोर बाहरु में 22 अक्तूबर से शुरू हो रहे सातवें सुल्तान जोहोर कप हाकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान विवेक सागर प्रसाद को दी गयी है जबकि प्रताप लकड़ा उपकप्तान होंगे. पहले मैच में भारत का सामना जापान से होगा. भारतीय टीम लखनऊ के साइ सेंटर में 11 सितंबर से टूर्नामेंट के लिए अभ्यास कर रही है. भारतीय जूनियर टीम के कोच जूड फेलिक्स ने शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों को आजमा लिया है.

एशिया कप हॉकी में भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 7-0 से रौंदा

भारतीय टीम एक साल बाद टूर्नामेंट में भाग ले रही है. दो साल पहले वह फाइनल में ब्रिटेन से हारकर दूसरे स्थान पर रही थी. कोच फेलिक्स ने कहा , जूनियर पुरुष टीम सुल्तान जोहोर कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रही है. हमारे पास खिलाड़ियों का मजबूत पूल है जिन्हें इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. भारत के अलावा जापान, मेजबान मलेशिया, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन इसमें भाग ले रहे हैं.
टीम : गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, एस अरासू शंकर डिफेंडर : सुमन बैक, प्रताप लकड़ा, सुखजीत सिंह, वरिंदर सिंह, मनदीप मोर, संजय मिडफील्डर : हरमनजीत सिंह, रविचंद्र सिंह, मोइरांगथेम, विवेक सागर प्रसाद, विशाल सिंह, विशाल अंतिल फारवर्ड : शैलानंद लाकडा, रोशन कुमार, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह.

Next Article

Exit mobile version