सऊदी अरब में पहली बार महिला बनी खेल संघ की अध्यक्ष
रियाद : सऊदी अरब में राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पहली बार है जब देश में कोई महिला खेल संघ की अध्यक्ष बनी है. एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राजकुमारी रीमा पुरुष और महिला खेलों से जुड़े संघ की […]
रियाद : सऊदी अरब में राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पहली बार है जब देश में कोई महिला खेल संघ की अध्यक्ष बनी है. एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राजकुमारी रीमा पुरुष और महिला खेलों से जुड़े संघ की अध्ययक्षता करने वाली पहली महिला है.
इससे पहले अगस्त 2016 में भी उन्हें मंत्रिमंडल में खेल मंत्रालय के बराबर जगह दी गयी थी. राजकुमारी रीमा अमेरिका में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत बंदर बिन सुल्तान की बेटी है.
सऊदी अरब में महिलाओं को सर्वाजनिक जगहों पर खेलने की पाबंदी है. महिलाओं के लिये बने निजी खेल परिसरों को भी धार्मिक रूढ़िवादियों का विरोध झेलना पड़ता है.