18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा अंडर-17 विश्व कप : रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को 2-1 से हराकर स्पेन क्वार्टर फाइनल में

गुवाहाटी : कप्तान अबेल रुईज के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से स्पेन ने मंगलवार को यहां अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी फ्रांस को 2-1 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. स्पेन रविवार को कोच्चि में होने वाले क्वार्टर फाइनल में ईरान का सामना करेगा जिसने […]

गुवाहाटी : कप्तान अबेल रुईज के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से स्पेन ने मंगलवार को यहां अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी फ्रांस को 2-1 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. स्पेन रविवार को कोच्चि में होने वाले क्वार्टर फाइनल में ईरान का सामना करेगा जिसने एक अन्य मैच में मैक्सिको को 2-1 से हराया.

फ्रांस ने लेनी पिंटर के 34वें मिनट में किये गोल से बढत बनायी लेकिन जुआन मिरांडा ने 44वें मिनट में स्पेन की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया. जब लग रहा था कि मैच पेनल्टी शूटआउट में चला जाएगा तब स्पेन को 90वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे रुईज ने गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की.

इन दोनों टीमों ने एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दी. फ्रांस हालांकि शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहा. पिंटर ने यह गोल अमीन गौरी के बायें छोर से दिये गये पास पर किया. स्पेन ने मध्यांतर से ठीक पहले बराबरी का गोल किया. बार्सिलोना के डिफेंडर मिरांडा ने तेजी से फ्रांस के बाक्स में प्रवेश किया जहां उसे दायीं छोर से फेरेन टोरेस का क्रास मिला जिस पर उन्होंने आसानी से गोल दाग दिया. दोनों टीमें मध्यांतर तक 1-1 से बराबरी पर थी लेकिन स्पेन का आत्मविश्वास बढ़ गया था.
सर्जियो गोमेज के पास 56वें मिनट में स्पेन को आगे करने का मौका था लेकिन फ्रांस के गोलकीपर याहिया फोफाना ने बहुत अच्छा बचाव करके अपनी टीम पर आया संकट टाला. जब लग रहा था कि दोनों टीमें निर्धारित समय तक बराबरी पर रहेंगी तब स्पेन को स्थानापन्न जोस लारा को फ्रांसीसी बाक्स के अंदर गिराये जाने के कारण पेनल्टी मिली. कप्तान रुईज स्वयं पेनल्टी लेने के आये और उन्होंने गेंद को दायीं छोर जाली में उलझाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें