फीफा अंडर-17 विश्व कप : घाना ने नाइजर को 2-0 से हराया, क्वार्टरफाइनल में माली से होगी भिड़ंत
नवी मुंबई : दो बार की चैम्पियन घाना ने बुधवार को यहां साथी अफ्रीकी टीम नाइजर को 2-0 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. डी वाई पाटिल स्टेडियम में कप्तान एरिक एईया ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी में और स्थानापन्न रिचार्ड दानसो ने 90वें मिनट में गोल […]
नवी मुंबई : दो बार की चैम्पियन घाना ने बुधवार को यहां साथी अफ्रीकी टीम नाइजर को 2-0 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. डी वाई पाटिल स्टेडियम में कप्तान एरिक एईया ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी में और स्थानापन्न रिचार्ड दानसो ने 90वें मिनट में गोल कर घाना को राउंड 16 के मुकाबले में जीत दिलायी, जिसमें शुरू से ही उनका दबदबा रहा.
घाना की टीम अब गुवाहाटी को 21 अक्तूबर को अफ्रीकी चैम्पियन माली से भिड़ेगी जो उनके बीच महाद्वीपीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मुकाबले का दोहराव होगा. पदार्पण कर रही नाइजर की टीम मई में अफ्रीकी अंडर-17 टूर्नामेंट में पेनल्टी में घाना से 5-6 से हार गयी थी. हालांकि हारने वाली टीम के नायक रहे गोलकीपर खालिद लावाली, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कई शाट का बचाव किया जो जरा सी भी चूक से गोल में तब्दील हो सकते थे. नाइजर के गोलकीपर के अलावा उनके डिफेंस ने दो बार की चैम्पियन टीम को लगभग पहले हाफ तक गोल से दूर ही रखा लेकिन इंजुरी टाइम में उन्होंने पेनल्टी गंवा दी.