विश्व चैम्पियनशिप ने मुझे अपने स्टैमिना पर काम करने का सबक सिखाया : साइना
ओडेन्से : लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधरी साइना नेहवाल ने कहा कि ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप ने उन्हें महसूस कराया कि उन्हें शीर्ष 10 में अपने स्थान में वापसी करने के लिये शीर्ष खिलाडियों को हराने के मद्देनजर अपने स्टैमिना पर काम करने की जरुरत है. दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना ने बीती रात डेनमार्क […]
ओडेन्से : लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधरी साइना नेहवाल ने कहा कि ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप ने उन्हें महसूस कराया कि उन्हें शीर्ष 10 में अपने स्थान में वापसी करने के लिये शीर्ष खिलाडियों को हराने के मद्देनजर अपने स्टैमिना पर काम करने की जरुरत है.
दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना ने बीती रात डेनमार्क ओपन में ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन को हराकर बाहर किया. उन्होंने कहा, मुझे शुरू में मुश्किल खिलाडियों से खेलना पड़ा क्योंकि मैं अभी 12वीं रैंकिंग पर हूं. काफी खिलाड़ी जो मुझसे रैंकिंग में नीचे है, उन्हें अच्छा ड्रॉ मिल रहा है और मैच से पहले मैं सोच रही थी ओ माई गॉड (हे भगवान) मुझे इतना मुश्किल ड्रॉ मिल रहा है.
लेकिन मैं जानती हूं कि मुझे शीर्ष 10 में वापसी करने के लिये मुश्किल खिलाडियों को हराना होगा. उन्होंने कहा, विश्व चैम्पियनशिप ने मुझे सबक सिखाया कि मुझे अपने स्टैमिना पर ज्यादा मेहनत करनी होगी. मुझे लगता कि मेरे शाट भी तेज र्तार नहीं थे. देखिये जरा नोजोमी ओकुहारा, कैरोलिना और सिंधू में सुधार देखिये, वे जिस तरह से बड़ी रैलियां खेल रही हैं. मैं खुश हूं कि मैं थोड़ी करीब पहुंची हूं लेकिन मुझे काफी सुधार करना है.