एशिया कप फाइनल LIVE : भारत का दबदबा कायम, मलेशिया पर दो गोल की बढ़त, IND-1, MAS -0

ढाका : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में 8वीं बार जगह बनाने वाली भारतीय टीम खिताबी भिड़ंत में भी अपना दबदबा कायम रखा है और मलेशिया पर दो गोल की बढ़त बना ली है. रमणदीप सिंह ने महज तीन मिनट में ही पहला गोल दागकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 7:40 PM

ढाका : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में 8वीं बार जगह बनाने वाली भारतीय टीम खिताबी भिड़ंत में भी अपना दबदबा कायम रखा है और मलेशिया पर दो गोल की बढ़त बना ली है.

रमणदीप सिंह ने महज तीन मिनट में ही पहला गोल दागकर टीम इंडिया को अच्‍छी शुरुआत दिलायी. इसके बाद 29वें मिनट में ललित उपाध्याय ने दूसरा गोल दागा और स्‍कोर को 2-0 पर पहुंचाया. इस समय मैच रोमांचक दौर से गुजर रहा है.

गौरतलब हो शनिवार को खेले गये मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा था. भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस साल यह चौथी जीत है. भारत ने पाकिस्तान को इस साल दो बार हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स और एक बार यहां पूल चरण में हराया था. भारत की ओर से सतबीर सिंह (39वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (51वें मिनट), ललित उपाध्याय (52वें मिनट) और गुरजंत सिंह (57वें मिनट) ने गोल दागे.

Next Article

Exit mobile version