विश्व कप फुटबॉल के टिकटों की भारी मांग
रियो डि जनेरियो : फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने विश्व कप के टिकटों के आखिरी चरण की बिक्री भी शुरु कर दी और रिपोर्टों के अनुसार 54वें से लेकर 64वें मैच तक के कुल उपलब्ध 199,519 टिकटों में से 126,837 टिकट चार घंटे के अंदर बिक गये. फीफा ने कहा कि ताजा बिक्री में […]
रियो डि जनेरियो : फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने विश्व कप के टिकटों के आखिरी चरण की बिक्री भी शुरु कर दी और रिपोर्टों के अनुसार 54वें से लेकर 64वें मैच तक के कुल उपलब्ध 199,519 टिकटों में से 126,837 टिकट चार घंटे के अंदर बिक गये.
फीफा ने कहा कि ताजा बिक्री में ब्राजीली नागरिकों ने दो तिहाई टिकट खरीदे हैं. उन्होंने 80, 496 टिकट खरीदे जबकि विदेशी फुटबॉल प्रेमियों को 46, 341 टिकट मिले. फीफा ने इसके साथ ही कहा कि ब्रासीलिया और पोर्टो एलेग्रे को छोड़कर 12 मेजबान शहरों के टिकट केंद्र भी शुक्रवार से खोल दिये जाएंगे. ब्रासीलिया और पोर्टो एलेग्रे में अगले महीने से टिकट उपलब्ध रहेंगे.
फीफा ने कहा कि एक जून से लेकर 13 जुलाई को होने वाले फाइनल तक मेजबान शहरों में फीफा टिकट केंद्रों से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं. आखिरी चरण की बिक्री से पहले ही जिन दस मैचों के सभी टिकट बिक गये थे उनमें 13 जून को होने वाला फाइनल के अलावा ब्राजील बनाम क्रोएशिया, मैक्सिको बनाम कैमरुन, इंग्लैंड बनाम इटली, अर्जेंटीना बनाम बोस्निया, ब्राजील बनाम मैक्सिको, मौजूदा चैंपियन स्पेन बनाम चिली, कैमरुन बनाम ब्राजील, क्रोएशिया बनाम मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया बनाम स्पेन मैच शामिल हैं.