10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोहोर कप हॉकी : भारत की पहली हार, आॅस्ट्रेलिया ने 4-3 से हराया

जोहार बाहरु (मलयेशिया) : भारतीय जूनियर टीम को गुरुवार को यहां सातवें सुल्तान जोहोर कप हाॅकी टूर्नामेंट के चौथे राउंड के रोबिन लीग मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 3-4 से हार का मुंह देखना पड़ा. भारत ने बुधवार को अपने तीसरे लीग मुकाबले में अमेरिका को 22-0 से रौंदा था, उसके एक दिन बाद उसे […]

जोहार बाहरु (मलयेशिया) : भारतीय जूनियर टीम को गुरुवार को यहां सातवें सुल्तान जोहोर कप हाॅकी टूर्नामेंट के चौथे राउंड के रोबिन लीग मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 3-4 से हार का मुंह देखना पड़ा. भारत ने बुधवार को अपने तीसरे लीग मुकाबले में अमेरिका को 22-0 से रौंदा था, उसके एक दिन बाद उसे आॅस्ट्रेलिया से पराजय झेलनी पड़ी जो उसकी पहली हार है.

दिलप्रीत सिंह ने 30वें और 47वें मिनट में जबकि संजय ने नौंवे मिनट में भारत के लिए गोल किये, जबकि जीतनेवाली आॅस्ट्रेलियाई टीम के लिए जोएल रिंटाला ने तीसरे मिनट, कोबी ग्रीन ने 36वें मिनट, जोनाथन ब्रेथरटन ने 45वें मिनट और नाथन इफराम्स ने 45वें मिनट में गोल दागे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाते हुए भारतीय डिफेंस पर हमले बोले और अच्छी शुरुआत की. इससे आॅस्ट्रेलिया को तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर मिल गया जिसे जोएल रिंटाला ने गोल में तब्दील कर बढ़त बना ली. हालांकि, गोल गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के अंत में नौंवे मिनट में पेनल्टी कार्नर जीता जिस पर संजय ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरे क्वार्टर में खेल संतुलित रहा जिसमें दोनों टीमों के डिफेंडरों ने भरसक प्रयास किये. हालांकि, हाफ टाइम हूटर के अंतिम मिनट में दिलप्रीत सिंह के शानदार शाट से भारत को 2-1 से बढ़त मिल गयी. तीसरे क्वार्टर में आॅस्ट्रेलिया का ध्यान सिर्फ बराबरी पर लगा था, उसने तेजी से किये गये पास से खेल पर नियंत्रण बनाया. 36वें मिनट में आॅस्ट्रेलियाई टीम एक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर बराबरी पर आ गयी, जिस पर कोबी ग्रीन ने गोल किया.

इसके बाद आॅस्ट्रेलियाई टीम 45वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर जोनाथन ब्रेथरटन ने शानदार शाट से किये गये गोल से 3-2 से आगे हो गयी. अंतिम क्वार्टर में दिलप्रीत ने लंबे पास से गोल कर भारत को फिर 3-3 पर ला दिया. हालांकि, यह बराबरी केवल दो मिनट ही रह सकी क्योंकि आॅस्ट्रेलिया के नाथन इफराम्स ने 49वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया जो आॅस्ट्रेलिया के लिए विजयी गोल साबित हुआ. भारतीय टीम अब 28 अक्तूबर को अपने पांचवें मैच में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें