तोक्यो ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू, 1000 दिन बाकी

तोक्यो : जापान की राजधानी तोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक के शुरू होने में 1000 दिन बचे हैं और इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ओलंपिक में शामिल हुये नये खेलों का प्रदर्शन किया गया. तोक्यो के आयोजित कार्यक्रम में गवर्नर यूरिको कोइके और अभिनेता ईबिजो इचिकावा भी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:47 PM

तोक्यो : जापान की राजधानी तोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक के शुरू होने में 1000 दिन बचे हैं और इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ओलंपिक में शामिल हुये नये खेलों का प्रदर्शन किया गया. तोक्यो के आयोजित कार्यक्रम में गवर्नर यूरिको कोइके और अभिनेता ईबिजो इचिकावा भी मौजूद थे.

जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष सुनेकाजु ताकेदा ने कहा, ओलंपिक खेलों में बच्चों को नये सपने दिखाने की ताकत और शांतिपूर्ण समाज बनाने की क्षमता है. आयोजकों के कहा कि आज के कार्यक्रम में एक – शून्य – शून्य – शून्य (1, 0,0,0) के चार बैनर सड़क से लेकर उस मंच तक ले जाये गये जहां इसकी उलटी गिनती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 15 हजार लोग शामिल हुये.

कार्यक्रम में उन खेलों को प्रदर्शित किया गया जिसे इस बार ओलंपिक खेल में शामिल किया जा रहा. इसमें तीन गुणा तीन बास्केटबॉल, स्केटबोर्डिंग और बीएमएक्स फीस्टाइल साइकिलिंग शामिल है. इनके अलावा स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग, सर्फिंग, बेसबाल एवं साफ्टबॉल और कराटे को भी जोडा गया है. कराटे और बेसबाल एवं साफ्टबॉल की जापान में लोकप्रियता को देखते हुये शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version