इंडिगो की फ्लाइट 6E 608 में पीवी सिंधू के साथ बदसलूकी, ट्‌वीट कर दी जानकारी

मुंबई : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने आज ट्‌वीट करके यह कहा – मुझे कहते हुए दुख हो रहा है लेकिन आज बंबई आते वक्त मेरा 6E 608 फ्लाइट में अनुभव बहुत खराब रहा. फ्लाइट में ग्राउंड स्टॉफ अजितेश ने पीवी सिंधू के साथ बदतमीजी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 2:25 PM


मुंबई :
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने आज ट्‌वीट करके यह कहा – मुझे कहते हुए दुख हो रहा है लेकिन आज बंबई आते वक्त मेरा 6E 608 फ्लाइट में अनुभव बहुत खराब रहा. फ्लाइट में ग्राउंड स्टॉफ अजितेश ने पीवी सिंधू के साथ बदतमीजी की.

गौरतलब है कि पीवी सिंधू इंडिगो के विमान में मुंबई आ रही थीं, जब ग्राउंड स्टॉफ अजितेश ने उनके साथ बदतमीजी की. पीवी सिंधू ने इस बारे में प्लेन की एयर होस्टेस से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आप इसकी शिकायत करें क्योंकि अजितेश ने इस मामले में उसके साथ भी बदतमीजी की.
हालांकि पीवी सिंधू का ट्‌वीट आने के बाद इंडिगो ने उनसे माफी मांग ली है और उनके साथ हुए व्यवहार पर अफसोस जताया है. हालांकि अजितेश के बारे में कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
पीवी सिंधू की रैंकिंग अभी बैडमिंटन के शीर्ष खिलाड़ियों में नंबर दो है , कुछ समय पहले उन्हें नंबर वन खिलाड़ी होने का गौरव भी प्राप्त था. वह भारत की ओर से पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है.

Next Article

Exit mobile version