मास्को : रुस ने कहा है कि अगले साल फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के दौरान वह आतंकी हमले के खतरे से निपटने के लिए असाधारण कदम उठाएगा क्योंकि सीरिया में उसके सैन्य अभियान ने देश को जिहादियों का मुख्य निशाना बना दिया है.
सेंट पीटर्सबर्ग में अप्रैल में मेट्रो में बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी जो हाल के समय में रुस की सरजमीं पर सबसे बड़े हाई प्रोफाइल आतंकी हमलों में से एक है. अगस्त में साइबेरिया में सात लोगों को चाकू घोंपकर मारने के बाद इस तरह के और हमलों का डर बढ़ गया है. दावा किया जा रहा था कि यह हमला इस्लामिक स्टेट समूह ने किया है.