हैमिल्टन ने जीती चाइनीज ग्रां प्री, मर्सीडिज को मिला पहला..दूसरा स्थान
शंघाई : पूर्व विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने अपनी टीम के साथी ड्राइवर निको रोजबर्ग को पछाडकर आराम से चाइनीज ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली जिससे मर्सीडिज ने लगातार तीसरी बार पहला..दूसरा पोडियम स्थान हासिल कर सत्र में पकड मजबूत कर ली. ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने पोल पाजीशन से शुरुआत की और वह […]
शंघाई : पूर्व विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने अपनी टीम के साथी ड्राइवर निको रोजबर्ग को पछाडकर आराम से चाइनीज ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली जिससे मर्सीडिज ने लगातार तीसरी बार पहला..दूसरा पोडियम स्थान हासिल कर सत्र में पकड मजबूत कर ली.
ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने पोल पाजीशन से शुरुआत की और वह रोजबर्ग से 19 सेकेंड से आगे रहे जबकि फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन ने एक घंटे 36 मिनट 52.810 सेकेंड से रेस जीती. अपने करियर में पहली बार लगातार तीन रेस जीतने के बावजूद हैमिल्टन (75 अंक) ड्राइवरों की खिताबी रेस में रोजबर्ग (79 अंक) से चार अंक से पिछड रहे हैं. अलोंसो के 41 और निको हुल्केनबर्ग के 36 अंक हैं.
रेड बुल के डेनियल रिकियार्डो ने अपनी टीम के साथी और मौजूदा विश्व चैम्पियन सेबेश्चियन वेटल को पछाडकर चौथा स्थान हासिल किया जबकि फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग छठे स्थान पर रहे. इस सत्र में 19 में से चार रेस हो चुकी हैं जिसमें मर्सीडिज ने 154 अंक से कंस्ट्रक्टर्स तालिका में पकड मजबूत कर ली है जबकि दूसरे स्थान पर रेड बुल के 97 अंक हैं.