हरेंद्र सिंह जूनियर हॉकी टीम के कोच बनाये गये
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आज पूर्व सीनियर कोच हरेंद्र सिंह को भारतीय जूनियर पुरुष टीम का कोच बनाया जो 2016 विश्व कप तक पद पर रहेंगे. हरेंद्र 25 अप्रैल से अभ्यास शिविर से जुडेंगे. हॉकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा, हरेंद्र सिंह की नियुक्ति 2016 में भारत में होने वाले जूनियर विश्व […]
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आज पूर्व सीनियर कोच हरेंद्र सिंह को भारतीय जूनियर पुरुष टीम का कोच बनाया जो 2016 विश्व कप तक पद पर रहेंगे. हरेंद्र 25 अप्रैल से अभ्यास शिविर से जुडेंगे.
हॉकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा, हरेंद्र सिंह की नियुक्ति 2016 में भारत में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा, कोच और खिलाडी के तौर पर उनके अनुभव का काफी फायदा मिलेगा. हमें यकीन है कि हरेंद्र सिंह के कोच रहते विश्व कप में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
हरेंद्र ने कहा, मुझे जूनियर टीम के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिला है और मैं अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करके टीम को विश्व स्तरीय प्रदर्शन करने में मदद करुंगा. हरेंद्र 1998 से शुरु हुए अपने कोचिंग कैरियर में सिडनी ओलंपिक (2000), विश्व कप : जूनियर 2005, 2006 और 2010 :, एशियाड : 2006 और 2010 :, एशिया कप : 2004 जूनियर और 2009 : और चैम्पियंस चैलेंज : 2009 : समेत 379 मैचों में कोच रह चुके हैं. उनके कोच रहते टीम ने सीनियर और जूनियर स्तर पर आठ स्वर्ण, पांच रजत और नौ कांस्य पदक जीते हैं.