चौथी बार पिता बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गर्लफ्रेंड ने दिया बेटी को जन्म

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बन गए हैं जिनकी गर्लफ्रेंड जार्जिना रौद्रिगेज ने लड़की को जन्म दिया है. रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा , अलाना मार्तिना का अभी जन्म हुआ है.जियो और अलाना दोनों ठीक है. हम बहुत खुश हैं. रोनाल्डो जुड़वा बच्चों इवा और मातेओ के भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 3:07 PM


मैड्रिड :
रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बन गए हैं जिनकी गर्लफ्रेंड जार्जिना रौद्रिगेज ने लड़की को जन्म दिया है.

रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा , अलाना मार्तिना का अभी जन्म हुआ है.जियो और अलाना दोनों ठीक है. हम बहुत खुश हैं. रोनाल्डो जुड़वा बच्चों इवा और मातेओ के भी पिता हैं जिनका जन्म जून में हुआ था. उन्होंने अपनी, जार्जिना और सात बरस के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है.

Next Article

Exit mobile version